How To Earn Money Online | ₹ 2,00,000 monthly 💰| Make Money Online | TheHelpingHand


यह BLOG बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है। ये BLOG उन भाइयों और मेरे बहनों के लिए है जो थोड़ा फाइनैंशली परेशान हैं। इस वीडियो के अंदर बहुत से लोगों ने मुझसे कमेंट्स में भी पूछा। मैसेज भी किए हैं कि यार हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? तो इस वीडियो के अंदर मैं आपको पांच से छह तरीके से बताने जा रहा हूँ जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो। मतलब लाखों तक में भी जा सकता है ये पैसा अगर आप बहुत बेहतर करते हो

कोई कोई तो महीने के 1,00,00,000 भी कमा रहे हैं पर हम सिर्फ लाखों तक की बात करेंगे, ज्यादा ऊपर तक नहीं बात करेंगे तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊँगा। इनमें से कोई भी तरीका आपको लगता है की मेरे पे सूट हो रहा है या मैं इसे ईजली कर सकता हूँ या थोड़ी सी मेहनत तो लगे गी या आपको लगे की आपके आपके मतलब की ये चीज़ है तो इनमें से कोई भी एक तरीका आपको लगता है तो उस पे काम करना है, एकदम से शुरू करिए और आज ही करि एकल पे मत डालना। उस चीज़ को और करने के बाद रिज़ल्ट बहुत अच्छा आएगा। जैसे की आप सब जानते हैं की यूट्यूब से बहुत अच्छा पैसा कमाया जा रहा है। इंस्टाग्राम से भी बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

जो इन्फ्लुयेन्स सर अगर आप बन जाते हो तो आपको देखना है की आप किस चीज़ में पर्फेक्ट हो। उस हिसाब से आपको विडीओ बनानी स्टार्ट करनी है। ये सामने कुछ टॉपिक से इनपे विडीओ चाप बनाना स्टार्ट कर सकते हो तो उसके बाद ब्रैंड डील्स मिलती है। जैसे की हमारी विडिओ पे अच्छे व्यूस आने शुरू हो जाते हैं और हमारे सब्सक्राइबर धीरे धीरे अच्छे शुरू हो जाते हैं। उन्हे मतलब 50,000 तक भी सब्सक्राइबर हो जाए तो अच्छे ब्रैन्डस हमें मैसेज करते है, मेल करते हैं तो हम उनको रिप्लाइ करते हैं। उसके बाद हम वो हमे कुछ पैसे देते है। उसके बाद हम उनके ब्रैंड को प्रोमोट करते हैं तो उसमें भी पैसा है।

मतलब 10,000, 12,000, 15,000 या लाख तक भी पहुँच जाता है। अगर आपके अच्छे फॉलोअर्स हैं यूट्यूब पे अगर शॉट विडीओ बनाते हो तो यूट्यूब फंड आपको मिलता है। यूट्यूब फंड देता है आपको शोर्ट वीडिओज़ बनाने का और बोल रहे है की जनवरी से अगले साल से मॉनेटाइज होने जा रही है। यूट्यूब की वीडिओज़ तो बहुत ही ज्यादा पर्फेक्ट टाइम है। आप जल्दी जल्दी काम शुरू करते हो अगर यूट्यूब पे विडिओ बनाना स्टार्ट करते है देखिये 60 सेकंड की विडिओ है, मुश्किल तो है पर देखिये पैसा अगर आपको कमाने है घर से बाहर निकलोगे भी मेहनत करनी पड़ेगी। सारे जगह पैसा इतनी चली नहीं कमाया जाता।

पर ये थोड़ा सा आसान तरीका है की घर बैठा आप वीडिओज़ बना सकते हो, वीडियो से पैसे कमा सकते हो, इंस्टाग्राम पे भी आप बोनस देना इंस्टाग्राम ने शुरू कर दिया है। अब वो कुछ कुछ क्रिकेटर्स को अब सबको मिलना स्टार्ट हो जायेगा। तो आप इंस्टाग्राम पे बनाये ज्यादा से ज्यादा ये रील ज़ोर ये जो शॉट्स है ये सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में और इनपे व्यूस भी बहुत अच्छे आ रहे हैं। तो आप इन

की सोशल मीडिया पे अच्छी पकड़ हो गयी है। आपने विडीओ बनाना स्टार्ट कर दिया, आपने पोस्ट करना स्टार्ट करा और आप समझ गए इस गेम को उसके बाद कोई आप कोई ऑनलाइन कोर्सेस भी भेज सकते हो। सेल कर सकते हो मतलब एक तरीके से ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने जैसा हो गया जैसे मैं विडिओ बनाता हूँ। सपोज़ स्टॉक मार्केट से रिलेटेड में विडिओ बनाता हूँ तो मैं जैसे यहाँ पे मैं दिन के एक वीडियो अपलोड करता हूँ एग्ज़ैम्पल बता रहा हूँ तो उस हिसाब से अगर मैं अपने कोर्स बेचना स्टार्ट करू की स्टॉक मार्केट में आपको आगे पहुंचना है। ये पांच ऐसी टिप्स है पर ये मैं आपको कोर्स के जरिए ही बताऊँगा

और कोर्स का रेट है। ₹200 अगर मैं ऐसा बोलना शुरू करूँ, मैं ऐसा अपने कोर्सेस बेचना शुरू करूँ और ₹200 रेट है और 1000 लोग मेरे पास आये किया ₹200 रेट है तो ठीक है। ये लो भैया आप मुझे भी कोर्स सीखा दो और ऐसे करके तो मैंने उन्हें अपने कोर्स बेच दिया। लोगों को 1000 लोग आये। ₹200 है तो मल्टीप्लाई करिए, कितनी आसानी से आ गए और ₹200 में सामने वाले को ज्यादा भारी भी नहीं पड़ेगा और उसमें चीजें भी सीखने के लिए मिल रही है तो आप ऐसे भी ऑनलाइन कोर्स भेज सकते हो। जीस चीज़ में आप पर्फेक्ट हो या

किस किस चीज़ के विडीओ आप बनाते हो जैसे आप हो जो टॉपिक आपका है उसी से रिलेटेड आप अपने कोर्सेस भेज सकते हो। ऑनलाइन तीसरी चीज़ है ब्लॉगिंग अगर आपको लिखना पसंद है, मैं ब्लॉगिंग की बात नहीं कर रहा हूँ, ब्लॉगिंग होता है, ब्लॉग बनाता है जो ब्लॉगिंग होता है लिखना तो अगर आपको राइटिंग पसंद है तो ये ना मतलब एक बहुत पुराना तरीका है इंटरनेट पे पैसे कमाने का। कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं जिनके लिए आप पार्टिकल्स लिखते हो, ब्लॉगिंग करते हो तो आपको पैसे मिल सकता है। ये सामने वेबसाइट्स हैं तो आप इन पे जाके विजिट कर सकते हैं। बहुत ज्यादा ट्रेनिंग में ये वाली चीज़ तो

वीडियो एडिटर इतनी ज्यादा डिमांड में देखिये अब जैसे मैं अभी जैसे मैंने अपने यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया है। स्टार्टिंग में मैंने अपनी विडीओ एडिट करि बट जैसे जैसे मेरे मिल गया, उसमें फॉलोअर्स होते गए। मुझे बहुत सारी विडीओ अभी बनानी पड़ी। मैं इधर उधर जाके बिज़ी होने लगा। बहुत सारे काम मेरे होने लगे तो अब मुझे जरूरत पड़ती है एक वीडियो एडिटर की और सच बताऊँ आजकल अच्छे से अच्छे वीडियो एडिटर मतलब बहुत टॉप के लेवल की। अगर मैं बात करूँ तो डेढ़ से ₹2,00,000 महीने भी ले लेता है वो नॉर्मल अगर हम बात करे, ज्यादा टॉप लेवल की बात ना करे।

तो 40 से 50,030 से 35,020 से 25,000 महीने में अब घर बैठे बैठे विडिओ एडिटिंग करके अब बड़े आसानी से कमा सकते हो तो आप विडिओ एडिटिंग एक तो करना सीख लिये कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है। मैं अभी तक अपनी विडियोज खुद ही एडिट करता हूँ जैसे विडिओ एडिटिंग जरूरी है। किसी किसी को जरूरत पड़ती है कॉन्टेन्ट राइटर की, अब ये जैसे विडिओ है ये जो मैं बातें बोल रहा हूँ, अपने मुँह से तो कॉन्टेन्ट है ये सारा अगर आप चाहते हो की आपको ये कॉन्टेन्ट भी खुद सेना ढूंढना पड़े, कोई और आप के लिए ढूँढें

कॉन्टैक्ट राइटर की जॉब भी होती है और ये बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में ये भी आपको महीने के 40 50,000 या किसी अच्छे के साथ हो तो अब कमा सकते हो या आपको सीखनी होगी पर पहले चीज़ है और देखिये आ रही है जो सारी चीज़े मैं आपको बता रहा हूँ कोई ये माँ के पेट से तो सिक्के नहीं आता। थोड़े से एफर्ट्स तो लगेंगे। जब जिम में जाते हो ना तो पहले दिन पुश अप्स वो ही लगते हैं दो से तीन पर बाद में जाते जाते हो जाते हैं 354050 तो टाइम लगता है चीजों को सीखने में तो सीखिए ना आप तो क्या दिक्कत है? ट्रांसलेशन जॉब भी होती है। आपको पता है? कम से कम दो लैंग्वेज में

फ़्लूएंट होने चाहिए और ऐसी कम्पनीज़ है जो हाइअर करती है। मतलब आप जैसा आपको हिंदी आती है, सिर्फ और इंग्लिश भी आती है। बस सामने वाले इंसान को हिंदी नहीं आती तो आपको ट्रांसलेट करना उस चीज़ के भी पैसे मिलते है। ट्रांसलेशन के लिंकडइन हो गया नौकरीडॉटकॉम इनडीड हो गया यहाँ पे जॉब मिलती है और ये कुछ वेबसाइट है यहाँ पे। आप विजिट कर सकते हैं ट्रांसलेशन जो बस इसके लिए आपको दो लैंग्वेज आनी चाहिए तो उसके लिए आपको जाके कहीं से कोर्स सीखना पड़ेगा। लैंग्वेज का ये भी बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में आजकल घर बैठे बैठे चीजें बेचना शुरू करते हैं। सामान बेचना शुरू मतलब

सर्कस जो सामान है मैं इसकी बात नहीं कर रहा है। घर का सामान पकड़ कर बेच दो, वो भी बेच देते हैं ओएलएक्स वगैरह पे इधर जब पुराना हो जाता है पर खुद से क्रिएट किया हुआ मार्केट आप गए जैसे सरोजनी मार्केट हो गया या कोई भी सस्ती सस्ती मार्केट हो गयी। टैंक रोड हैं दिल्ली में वहा पे बहुत सस्ती सस्ती टी शर्ट है। 5050 की 100, 100 की थोड़ी अच्छी क्वालिटी की लीजिये या और कुछ सामान आपने लिया और वही आपने ऐमज़ॉन पे सेल कर दिया। आपने खरीदा वो चीज़ 100 की और आप बेच रहे हो दोस्तों में थोड़ी क्रिएटिविटी यूज़ करी है और वही चीज़ सिंपल को आपने पर्फेक्ट चीज़ बना दी, थोड़ी सी और अच्छा दिखा दिया, डेकोरेटिव बना दिया और वही आपने बेच दी। डबल रेट में

तो आप ऐसा भी कर सकते हो, सामान बेचना स्टार्ट कर सकते हो। वेबसाइटस पे ऑनलाइन और अगर आपने कभी बचपन में सोचा है की यार मैं तो बड़ा हो गया, ट्यूशन भी पढ़ा सकता हूँ तो ट्यूशन पढ़ाते हैं जैसे ऑफलाइन पहले आप।