MPBSE 10th, 12th Results 2023 releasing on May 25, your result is out Now 

check here 

👇👇👇👇👇👇👇

मध्यप्रदेश बोर्ड से हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं दे चूके करीब 19,00,000 छात्र छात्राओं के लिए 25 मई की तिथि निर्णायक होने जा रही है। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपीबीएसई 10 वीं रिज़ल्ट 2023 और 12 वीं रिज़ल्ट 2023 की घोषणा 25 मई को दोपहर 12:30 बजे कर देगा। एस एम एस स्टूडेंट को एमपी बोर्ड 10 वीं 12 वीं रिज़ल्ट 2000 डेट के नोटिफिकेशन के लिए अधिकारिक वेबसाइट यानी की एमपीबीएसई.एनआईसी.इन पर नजर रखनी चाहिए।

मध्यप्रदेश बोर्ड की एमपीबीएसई 10 वीं 12 वीं रिज़ल्ट की घोषणा के बाद परिणाम लिंक रिज़ल्ट पोर्टल यानी की एम पी रिज़ल्ट.एनआईसी.इन पर देख सकते हैं। अब नतीजे जारी होने से पहले सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या इस बार दसवीं कक्षा में टूटेगा पिछली बार का रिकॉर्ड? अब आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2022 में 59.54 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं साल 2021 में 100 फीसदी छात्र पास हुए क्योंकि इस साल corona की वजह से परीक्षा नहीं ली गई थी। वहीं साल 2020 के अगर नतीजों पर गौर करें

तो यहाँ पर पासिंग प्रतिशत 62.84 फीसदी था। इसी के साथ ही साल 2019 में यह 61 फीसदी था, जबकि 2018 में 66.54 फीसदी था। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश बोर्ड ने जानकारी दी है कि 10 वीं के नतीजों को तैयार करने में वोट परीक्षाओं के प्राप्त अंकों के साथ साथ त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और प्रौद्योगिकी परीक्षाओं के प्राप्त अंकों को भी वेटेज दिया जाएगा। हालांकि एमपीपीएससी ने कक्षा 10 वीं की नई अंक योजना की अधिसूचना 8 जून 2022 को ही जारी कर दी थी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश बोर्ड 10 वीं और 12 वीं रिज़ल्ट 2023 की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री द्वारा की जाए गी 



check here 

👇👇👇👇

👇👇

Download MP Class 10TH Result

Click Here

Download MP Class 12TH Resut

Click here